प्रतापगढ़: जिले के मांधाता थाना के 100 मीटर पहले दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मांधाता थाना के 100 मीटर पहले तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने टक्कर(collision between two bikes) होने से विजय सरोज नाम के एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. आसपास के लोगों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि विजय सरोज(20) पिता पन्नालाल सरोज निवासी ग्राम तारा पुर खुर्द थाना जेठवारा के रहने वाला है.
जहां विजय सरोज अपनी चचेरी बहन मंजू के साथ प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दवा लेकर घर की तरफ जा रहा था. तभी मांधाता थाना के 100 मीटर पहले दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें विजय सरोज की मौत हो गई, जबकि चचेरी बहन मंजू गंभीर रूप से घायल है. आसपास के लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया.