उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में तज रफ्तार स्कार्पियो ने ली दो युवकों की जान

यूपी के प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों की थोड़ी-थोड़ी देर पर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक स्कार्पियो समेत फरार हो गया.

two youths died in a road accident in pratapgarh.
प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.

By

Published : Dec 8, 2020, 10:16 AM IST

प्रतापढ़ः जिले में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो युवकों की जान ले ली. जिले में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार की शाम बेकाबू स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक स्कार्पियो समेत फरार हो गया. पुलिस अभी तक स्कार्पियो चालक की तलाश नहीं कर पाई है. दोनों युवक की मौत से उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्कार्पियो ने मारी टक्कर
लालगंज कोतवाली के हन्डोर निवासी शोएब पुत्र रियाज सोमवार की शाम बाइक से ननिहाल में रहने वाले अपने दोस्त तौफीक पुत्र हारून खान निवासी गुजवर थाना महेशगंज के साथ कुछ सामान खरीदने सगरा सुंदरपुर बाजार जा रहा था. इसी दौरान लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर लालगंज कोतवाली के गहरी मोड़ पर दूसरी ओर से आ रही बेकाबू स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना के बाद स्कार्पियो सवार भाग निकला.

प्रयागराज लेते समय एक युवक ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल में दोनों घायलों की हालत बेहद नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया. प्रयागराज ले जाते समय घायल तौफीक की मौत हो गई. जिसे परिजन घर लेकर लौट आये. वहीं स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचने पर घायल शोएब की भी सांसें थम गई. हादसे में दो युवकों की असमय मौत होने से मातम पसर गया. लालगंज कोतवाल संजय यादव ने फोन पर बताया कि प्रयागराज ले जाते समय दोनों युवकों की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा. स्कार्पियो की तलाश की जा रही है.

बाइक सवारों ने नहीं पहना था हेलमेट
ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में मौत का कारण हेलमेट न पहनना और तेज रफ्तार का होना बताया जाता है. इस मामले में भी यही हुआ. दोनों तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना का शिकार हुए और साथ ही इन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. जिससे इन्हें हेड इंजरी के चलते जान गवानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details