उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने 12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.
जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

By

Published : Nov 23, 2020, 8:10 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में रविवार देर रात पुलिस ने 12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हरियाणा से शराब लाकर यहां के दुकानों पर बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल बरामद की है. मामला जिले डेरवा चौकी क्षेत्र का है.

जेठवारा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 12 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार हरियाण से शराब लाकर दुकान पर बेचने काफी समय से कारोबार चल रहा था. शराब की खाली बोतलों में आरोपी मिलावट का खेल करते थे. वहीं इस मामले में एसपी ने डेरवा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. आरोपी डेरवा बाजार में कमरा किराए पर लेकर यह कारोबार करते थे.

रविवार रात स्वाट टीम व थानाध्यक्ष जेठवारा संजय पाण्डेय द्वारा मुखबिर की सूचना पर डेरवा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम में छापेमारी की थी. मौके से पुलिस ने आरोपी अभय सिंह और शनी श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया,जबकि धीरेंद्र सिंह मौके से भाग गया.



शराब में पानी मिलाकर बेचते थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी सेल्समैन अभय सिंह ने बताया गया कि छापेमारी के दौरान फरार अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली निवासी खीचक का पुरवा भदरी थाना कुंडा का रहने वाला है. उसी के कहने पर मैंने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल कमरा किराये पर लिया है. यहीं पर हम लोग हरियाणा से अंग्रेजी शराब लाकर रखते हैं, जो शराब मैं दुकान पर बेचता हूं उसकी खाली बोतल ग्राहकों से खरीद लेता हूं. उसी में हरियाणा से लाई गई शराब में पानी मिलाकर बेचता था.


जानकारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई

जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सामने पीएचसी डेरवा जाने वाले रास्ते पर अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम में से अवैध अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी. जानकारी होने के बाद भी डेरवा चौकी प्रभारी की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी डेरवा सतीश यादव को निलंबित कर दिया और मामले में उनकी भूमिका के जांच के आदेश दिए हैं.


वहीं एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में नकली और गैर प्रांत से लाई शराब की तस्करी और मिलावट का खेल चल रहा था. डेरवा बाजार में अंग्रेजी शराब के दुकान पर ग्राहकों को तस्करी कर लाई गई मिलावटी और नकली शराब बेची जा रही थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details