उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: तमंचे के बल पर बदमाशों ने टाइनी शाखा संचालक से ढाई लाख लूटे

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों ने तमंचे के बल पर लूट को अंजाम दिया है. घर जाते समय टाइनी शाखा संचालक से नकाबपोश बाइक सवार बदमाश ढाई लाख रुपये लूट लिए.

बदमाश टाइनी शाखा संचालक से ढाई लाख लूटे.
बदमाश टाइनी शाखा संचालक से ढाई लाख लूटे.

By

Published : Sep 23, 2020, 4:57 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैंं. बदमाश लगातार गम्भीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. टाइनी शाखा बन्द कर भतीजे के साथ घर जा रहे संचालक से बदमाशों ने ढाई लाख रुपये, लैपटॉप और जरूरी कागजात से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए.

दरअसल, ये घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार के पास की है. जानकारी के अनुसार आसपुर देवसरा के रत्तीपुर गांव निवासी बद्रीनाथ गौतम पुत्र लालबहादुर ढकवा बाजार में टाइनी शाखा चलाता है. मंगलवार शाम 8.30 बजे के करीब वह अपने भतीजे देवेंद्र के साथ बाइक से घर रत्तीपुर जाने के लिए निकला था. ढकवा बाजार से कुछ दूर जाने पर पीछे से आए नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया. उसके बाद तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

पीड़ित ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम के साथ आसपुर देवसरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे देवसरा एसओ ने लुटेरों की तलाश में हाथ-पांव मारे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का कहना था कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. जल्द है बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details