उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार - कंधई थाना पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2020, 9:54 PM IST

प्रतापगढ़ः कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव में बीते दिनों प्रधानी के विवाद में गोली मार दी गई थी, जिसमें ग्राम प्रधान घायल हो गए थे. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में रविवार को थाना कंधई पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त रिजवान और इमरान को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिसन ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है.

पीड़ित आशीष कुमार तिवारी निवासी पूरे देवजानी ने कंधई थाने पर इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित ने आरोप लगाया था कि प्रधानी की रंजिश के चलते गांव के जुनैद अहमद ने साजिश करके उनके घर में बदमाशों से हमला करवाया है. इसमें जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. इसमें आशीष और उनके भाई वशिष्ट तिवारी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने रिजवान और इमरान को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में थाना कन्धई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रठवत तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान ने बहताया कि जुनैद उनका संपर्की है और उसकी आशीष से दुश्मनी थी इसलिए उन लोगों ने योजना बनाकर हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details