प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस के शिकंजे से दूर है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से किशोरी व उसके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है.
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, लालगंज कोतवाली के एक गांव में सप्ताह भर पहले रामपुर बावली बाजार जा रही एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद किशोरी के साथ पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया था. दरिंदों के शिकंजे से किसी तरह निकली किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद तीन नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया था.
पुलिस ने रामपुर बावली निवासी आरोपी नाबिद पुत्र इस्माइल व एक बाल अपचारी को दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा. सामूहिक दुष्कर्म में नामजद तीसरा आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गैंगरेप पीड़िता व परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद किशोरी पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला भी किया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस की टीमें तलाश मे लगाई गईं हैं. नामजद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा.
प्रतापगढ़ में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ की न्यूज
प्रतापगढ़ में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अब फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार में भय का माहौल है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 16, 2023, 9:56 AM IST