उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस टीम पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस टीम पर हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.

etv bharat
पुलिस टीम पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 7, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी के मुजाही बाजार में तीन अगस्त को एक युवक की दुकान पर कुछ लोग पोस्टर चस्पा कर रहे थे. इस दौरान जब उसने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. दुनकानदार राज ने बताया कि इसी बात को लेकर 6 अगस्त को सपा जिला पंचायत सदस्य सभापति यादव कुल लोगों को साथ असलहा लेकर घर पहुंच गए. युवक का आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से उसके घर पर जमकर फायरिंग भी की गई .

पुलिस टीम पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार.

घटना की सूचना पर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस घटना के बारे में पूछताछ करने लगी, तो सभापति यादव के लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम प्रमोद और राहुल बताया जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीन अगस्त को मुजाही में विजय शंकर यादव और राज सिंह के बीच पोस्टर लगाने व तोड़ने को लेकर मारपीट हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन गुरुवार को इस मामले में सभापति राज सिंह के घर गए थे और वहां पर जमकर फायरिंग की गई.

घटना को लेकर एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस जब घटना की पूछताछ करने लगी, तो सभापति के लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन रायफल, एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में कुल 27 लोग नामजद हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details