प्रतापगढ़: जिले के पट्टी के मुजाही बाजार में तीन अगस्त को एक युवक की दुकान पर कुछ लोग पोस्टर चस्पा कर रहे थे. इस दौरान जब उसने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. दुनकानदार राज ने बताया कि इसी बात को लेकर 6 अगस्त को सपा जिला पंचायत सदस्य सभापति यादव कुल लोगों को साथ असलहा लेकर घर पहुंच गए. युवक का आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से उसके घर पर जमकर फायरिंग भी की गई .
घटना की सूचना पर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस घटना के बारे में पूछताछ करने लगी, तो सभापति यादव के लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम प्रमोद और राहुल बताया जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया गया.