उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: चांदपुर ग्राम प्रधान पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - two accused arrested

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान पर हुए हमले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दो आरोपियों को भुपियामऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने प्रधान व उनके भतीजे के साथ मारपीट तथा उनके भाई के पैर में गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 23, 2020, 8:33 AM IST

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव और उनके भतीजे को पीटने व भाई को गोली मारने वाले बदमाशों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.

बता दें कि 30 सितंबर 2020 की शाम प्रधान राजेंद्र यादव और उनका भतीजा आशीष यादव अपनी दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच अवैध असलहों से लैश बदमाश पहुंचे और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे प्रधान के भाई शैलेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची भुपियामऊ पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए थे. इस घटना के संबंध में चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कराया था.

आरोपियों की तलाश में जुटे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह ने हमराही सोनू कुमार, मनीष, प्रशांत, नरेश के साथ जाल बिछाकर दो बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विपिन सिंह गहरवार पुत्र भगवत सिंह निवासी पर्वतपुर जेठवारा और रिजवान उर्फ नफीस पुत्र रईस अहमद निवासी नरहर पट्टी मांधाता प्रतापगढ़ के रूप में हुई है. बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

वारदात में शामिल अभी दो अभियुक्त पकड़े गए हैं. बाकी फरार हैं, उन लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. अभी तलाश जारी है.

-घनश्याम सिंह, भुपियामऊ चौकी इंचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details