प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव और उनके भतीजे को पीटने व भाई को गोली मारने वाले बदमाशों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
बता दें कि 30 सितंबर 2020 की शाम प्रधान राजेंद्र यादव और उनका भतीजा आशीष यादव अपनी दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच अवैध असलहों से लैश बदमाश पहुंचे और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे प्रधान के भाई शैलेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची भुपियामऊ पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए थे. इस घटना के संबंध में चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कराया था.