प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर दाबी स्थित मनोहरा में जहरीली शराब पीने से हुई चार मौतों के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से ही पुलिस फरार दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत
केमिकल मिलाकर बनाते थे शराब
शराबकांड मामले में पुलिस ने नवाबगंज थाना स्थित नया पुरवा गोपालपुर निवासी बाबूलाल पटेल और अमन पटेल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वो एक लीटर शराब में एपी केमिकल मिलाकर उसे दो लीटर बना लेते थे. पीने वाले को नशा अधिक हो इसलिए केमिकल की मात्रा ज्यादा इस्तेमाल करते थे. अवैध तरीके से तैयार शराब को प्लास्टिक की बोतल में भरकर लोगों को बेचते थे. रविवार को भी कई लोगों ने उनसे ही शराब खरीद कर पीया था. जहरीली शराब पीने के बाद ज्यादातर लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब कांड: मृतक के परिजनों से मिले प्रमोद तिवारी
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 2 लीटर एपी केमिकल और शराब बरामद की है. आरोपियों के पास से शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन बरामद हुए हैं. पुलिस ने जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.