प्रतापगढ़:जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर देर रात सड़क हादसा हो गया. चालक की लापरवाही से रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज के डिवाइडर से ट्रक भिड़ कर पटल गया. ट्रक में शिमला मिर्च लदे हुए थे. ट्रक ड्राइवर हिमाचल प्रदेश से शिमला मिर्च लादकर कोलकाता जा रहा था. इस हादसे में ड्राइवर के पैर की अंगुली कट गई है.
प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग इलाकों में पलटे ट्रक, सभी सुरक्षित - प्रतापगढ़ पुलिस
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक को गंभीर चोट आई है. वहीं एक दूसरे सड़क हादसे में भी ट्रक पलट गया, जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर को शरीर में काफी चोटें आई हैं. खलासी बाल-बाल बच गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को सुबह नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज लाया गया, जहां इलाज चल रहा है.
वही रानीगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिसमें चालक और उसके सहयोगी बाल-बाल बच गए हैं. हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गये. इस मामले में बड़ा हादसा होते होते बच गया है. सुबह का समय न होता तो कई लोगों की इस हादसे में जान जा सकती थी. यह हादसा सुबह का बताया जा रहा है. रानीगंज एसओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.