उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

32 लाख के रिफाइंड पर ट्रक ड्राइवर की डोली नीयत, रच डाली फर्जी लूट तो खुल गई पोल

बिहार से ट्रक पर 32 लाख का रिफाइंड लादकर नागपुर जा रहे ड्राइवर की नीयत रास्ते में खराब हो गई. उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की फर्जी कहानी रच डाली. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्जी लूट का किया खुलासा.
प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्जी लूट का किया खुलासा.

By

Published : Oct 11, 2021, 6:06 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले की पुलिस ने 32 लाख के रिफाइंड की फर्जी लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड ट्रक ड्राइवर ही था. उसने ही साथियों के साथ मिलकर बड़े ही शातिर अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट का माल और 12.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

बाराबंकी निवासी राजकिशोर के ट्रक ड्राइवर महफूज ने शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि वह बिहार से रिफाइंड लादकर नागपुर जाते समय 8 अक्तूबर की सुबह भुपियामऊ से गुजर रहा था. वहीं पर पांच बदमाशों ने उसे व खलासी को बांधकर प्रयागराज- अयोध्या हाइवे के किनारे फेंक दिया था और रिफाइंड समेत ट्रक लूट ले गए थे. पुलिस को मामले को लेकर शक हुआ तो जांच शुरू की गई. पता चला कि जिस रिफाइंड को लूटा गया था उसे 12.50 लाख रुपये में बेचा गया है.

प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्जी लूट का किया खुलासा.

ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा

प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में फर्जी लूट के आरोपी.

इसके बाद पुलिस ने बिके हुए रिफाइंड के 12.50 लाख रुपये, 690 गत्ते और 388 टीन और ट्रक लखनऊ-वाराणसी हाईवे के कैथोला के पास से बरामद कर लिया. इसके साथ ही विजय यादव, दिलीप यादव व चालक महफूज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में फर्जी लूट का खुलासा हुआ. एसपी ने कार्रवाई में लगी टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details