उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ट्रक में लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ट्रक में आग लग गई. हालांकि ट्रक मालिक के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से ट्रक जल गया है.

ट्रक में लगी आग
ट्रक में लगी आग

By

Published : Apr 30, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जेठवारा थाना क्षेत्र में घर के बाहर कुछ दूर खड़े एक ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद ट्रक मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने काफी समय बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था. ट्रक मालिक का कहना है कि किसी ने रंजिश के चलते ट्रक में आग लगा दी. पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय मकई के रहने वाले मोहम्मद हसीब के पास एक ट्रक (UP 72 T 5272)है. बीती रात मोहम्मद हसीब घर के कुछ दूरी पर ईंट भट्ठे के पास अपनी ट्रक खड़ा करके घर गया था. देर रात दूर से ही उसे ट्रक में आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. वह शोर मचाते ट्रक की तरफ भागा. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भी धू-धू कर जल रहे ट्रक पर पानी डालकर आग को बुझाया.

वहीं ट्रक मालिक का कहना है कि किसी ने दुश्मनी के चलते ट्रक में आग लगा दी है. इस आगजनी में लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. मौके पर जेठवारा इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. आग लगने से ट्रक को भारी क्षति हुई है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details