उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, ड्राइवर झुलसा - uppcl negligence in pratapgrh

प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाने के अंतर्गत एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई जिसके कारण ट्रक ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया. ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक में लगी आग
हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक में लगी आग

By

Published : May 20, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:कोहड़ौर थाने के अतरसण्ड गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रक ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि कई समय से यह हाईटेंशन लाइन का पोल एक तरफ झुका है यही कारण है कि बिजली का तार ट्रक के संपर्क में आया और यह हादसा हो गया. हालांकि पूर्व में इसकी शिकायत की गई, लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद विभाग लापरवाह बना रहा.

आग बुझाते दमकल कर्मी
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं एम्बुलेंस की मदद से ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल कोहड़ौर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details