प्रतापगढ़:नगर कोतवाली इलाके में टीवी एक्टर की नाबालिग भांजी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप की कोशिश की गई है. नाबालिग के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी फरार हो गया है.
टीवी एक्टर की नाबालिग भांजी के साथ गैंगरेप की कोशिश - टीवी एक्टर की भांजी से गैंगरेप
यूपी के प्रतापगढ़ में टीवी एक्टर की नाबालिग भांजी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप की कोशिश की गई है. नाबालिग के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी फरार हो गया है.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं इस मामंले में एक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतापगढ़ पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है. मामंले कि शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.