प्रतापगढ़:जिले में लूट और हत्या की घटनाओं ने लोगों को सड़क पर संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया है. सोमवार को व्यापार मंडल ने जिले भर में बंदी का एलान किया था. सुबह से ही भारी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारियों,अधिवक्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. दिन भर बाजार में दुकाने बंद रहीं. शहर के स्याम बिहारी गली में सर्राफा कारोबारी से 90 लाख रुपये के जेवरात की लूट और पट्टी में सर्राफा की हत्या कर लाखों की लूट की घटना से लोग आक्रोशित हैं.
प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, बाजार रहा बंद - प्रतापगढ़ में क्राइम
प्रतापगढ़ जिले में आभूषणों की दुकान में हुई डकैती की घटना के विरोध में सोमवार को शहर के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. कानून व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे व्यापारियों ने बाइक जुलूस निकालकर पूरे शहर में प्रदर्शन किया.
प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी
जानें पूरा मामला
शहर के स्यामबिहारी गली में सात जनवरी को दिन दहाड़े सुरेश सोनी की दुकान में बदमाश असलहे के बल पर 90 लाख के जेवरात ,मोबाइल,व दस हजार नगद लूट कर भाग निकले. पट्टी में बीते शनिवार की शाम सर्राफा व्यापारी अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उसके पास मौजूद दस लाख रुपये के जेवर और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने 48 घंटे में मामले के खुलासे की मोहलत मांगी थी,लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी.