प्रतापगढ़:जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने व्यापारी से बदसलूकी की. इसके बाद नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठे व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर कंधई थाने में तैनात दारोगा लोगों से गाली-गलौज करता है. गुंडा बदमाश कहकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है. व्यापारियों की मांग है कि आरोपी दारोगा को निलंबित किया जाए. काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
कंधई थाने के जाफरपुर के रहने वाले अविनाश प्रताप सिंह कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी किशुनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है. रविवार रात 8 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान जाफरपुर मोड़ पर दारोगा हरिभजन गौतम दो सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. अविनाश को पुलिस ने रोक लिया और कागज दिखाने को कहा. उसने सारे कागज दारोगा को दिखा दिए. आरोप है कि इसके बाद भी ओवर स्पीड में इनका चालान कर दिया. इस दौरान दारोगा हरिभजन उससे कहने लगे कि चोरी करने जा रहे हो, कहीं लूट का इरादा तो नहीं है और गाली देकर पूछताछ करने लगे.