उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः मुंबई से आये प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई मुसीबत, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 56

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है, जिसमें से 40 अकेले मुंबई से आए हुए हैं. मुंबई से आए प्रवासियों के चलते कोरोना का संक्रमण गांव-गांव फैल गया है. जिसके चलते जिले में खौफ का माहौल बनता जा रहा है.

प्रतापगढ़ ताजा समाचार
प्रतापगढ़ में मुंबई से आये श्रमिक बने मुसीबत,जिले में 56 संक्रमित मरीजों में 40 मायानगरी से

By

Published : May 21, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मिले 56 लोगों में से 40 लोग मुंबई से आए हैं. बता दें कि मुंबई के धारावी से आने वाले अधिकतर लोग संक्रमित मिल रहे हैं. साथ ही कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले दो लोग मुंबई से ही लौटे थे. हालांकि 56 लोगों में से 12 लोगों की रिपोर्ट उपचार के बाद निगेटिव आ चुकी है और वो स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.

बता दें कि जिले में अप्रैल माह में तबलीगी जमात के 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. हालांकि उपचार के बाद सभी ठीक हो गए. साथ ही कुंडा के बरई में मुंबई से आई महिला कोरोना संक्रमित निकली. वहीं पट्टी कोतवाली के बरहूपुर में मुंबई के धारावी से आए दो लोग संक्रमित मिले. इसके साथ ही पट्टी कोतवाली के सलाहपुर में मुंबई से आए तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले. उनकी जांच भुपियामऊ स्थित जय मंगल सिंह शिक्षण संस्थान में हुई थी.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201

56 में से 40 मुंबई से आए हुए लोग है संक्रमित
इसी तरह से मुंबई के अलग-अलग स्थानों से आये लोगों में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही जिले में 56 में 40 मुम्बई के ही श्रमिक संक्रमित हैं. बाकी अहमदाबाद और अन्य जगहों के हैं. बता दें कि जेठवारा के डेरवा सबलगढ़ के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित निकले. सभी का उपचार चल रहा है. फिलहाल मुंबई से आए प्रवासियों के चलते कोरोना का संक्रमण गांव-गांव फैल गया है. जिसके चलते जिले में खौफ का माहौल बनता जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details