उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बवंडर ने मचाई तबाही, एक अधेड़ की मौत, 12 घायल

प्रतापगढ़ में बवंडर ने पांच गांवों में जमकर तबाही मचाई. बवंडर के कारण एक अधेड़ की मौत (A young man died due to tornado) हो गई. वहीं, 12 लोग समेत 6 मवेशी घायल हो गए.

etv bharat
बवंडर ने मचाई तबाही,

By

Published : Aug 20, 2022, 6:54 PM IST

प्रतापगढ़: रानीगंज थाना अंतर्गत दुर्गा बाजार के आसपास के छह से ज्यादा गांवों में बवंडर ने जमकर तबाही मचाई. इस तबाही में एक अधेड़ की मौत हो गई और 12 लोगों के साथ छह से ज्यादा मवेशी गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

रानीगंज थाना अंतर्गत शनिवार दोपहर बाद रिमझिम बारिश के बीच दुर्गागंज बाजार क्षेत्र के पांच गांवों में आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई. बवंडर इतना तेज था कि इससे ग्रामीणों की संपत्ति का भारी नुकसान(Huge damage of villager property due to tornado) हुआ. कई बिजली के पोल गिए गए. कुछ लोगों के मकानों की दीवारें ढह गईं और दर्जनों पेड़ उखड़ गए. पेड़ों के नीचे कई गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं. कई गाय पेड़ों के नीचे दबकर घायल हो गईं.

गांव में तबाही मचाता बवंडर

तूफान के दौरान कसेरूआ गांव के राम बहादुर यादव (42) पर पेड़ गिर गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सराय की महिला प्रधान समेत करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक बवंडर 300 मीटर दायरे में ही प्रभावी रहा. करीब दो मिनट के बवंडर से ग्रामीण दहशतजदा हैं.

पेड़ के नीचे दबी गाड़ी.

यह भी पढ़ें:लखनऊ, बहराइच समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

जमींदोज लाइट पोल.

इस बारे में एसओ रानीगंज ने बताया कि दुर्गागंज के 5 गांवों में बवंडर की तबाही (Tornado devastation in 5 villages of Durgaganj) के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला प्रधान समेत 12 लोग और 6 मवेशी घायल हुए हैं. बचाव और राहत का कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें:भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर, खड़ा रहेगा हजार साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details