प्रतापगढ़: कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इसी के तहत दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी लाने का कवायद शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में बुधवार को गुजरात के साबरमती से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1,200 श्रमिकों को लेकर दोपहर दो बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन के पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. 1,200 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी सर्तकर्ता बढ़ा दी है.