उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीएमसी के गुंडों ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, अब बंगाल में लोग चाहते हैं परिवर्तन - latest news in pratapnagar

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की आंधी चल रही है.

भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर
भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर

By

Published : Apr 8, 2021, 8:15 PM IST

प्रतापगढ़ : भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. दीदी से मुक्ति चाहती है. 10 साल पहले मां-माटी-मानुष के नाम पर दीदी की बनी सरकार ना मां की हुई ना माटी की. यह जनता की भी नहीं हो सकी.

भाजपा बंगाल प्रभारी और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर

यह भी पढ़ें :योगी के राज में भाजपा विधायक को पुलिस से जान का खतरा

पश्चिम बंगाल में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार

बताया कि 2019 में लोकसभा में पश्चिम बंगाल के अंदर 18 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. 2 सीटों पर हम चुनाव मामूली अंतर से हारे थे. कहा कि राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने चुन-चुन कर मारा. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की. इसलिए वहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं. एमपी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details