उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन वाहनों की एक साथ टक्कर, एक युवक घायल - प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के राजगढ़ तेलियरगंज के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तीन वाहनों की एक साथ टक्कर हो गई, जिससे एक युवक घायल हो गया.

etv bharat
सड़क हादसा.

By

Published : Dec 14, 2020, 9:57 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के राजगढ़ तेलियरगंज के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तीन वाहनों की एक साथ टक्कर हो गई, जिससे एक युवक घायल हो गया. प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग राजगढ़ तेलियरगंज के पास दोपहर में तीन वाहनों में एक साथ टक्कर हुई. इसमें टेंपो में सवार एक युवक घायल गया और अन्य बाल-बाल बच गए. टक्कर में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तीनों वाहन प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे, उसी बीच तेलियरगंज में टेंपो सवारी उतार कर जैसे आगे बढ़ा तभी तेज रफ्तार आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके बाद फिर एक कार जा रहे टेंपो से टकरा गई. टक्कर लगने से टेंपो पलट गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज और सिपाही ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कराया. उसके बाद निवासी प्रयागराज कार चालक शुभम सिंह, कार चालक निवासी देल्हूपुर मांधाता विपिन कुमार सिंह और टेंपो चालक निवासी खरवाई मांधाता हरिश्चंद्र को भुपियामऊ चौकी ले गए. जहां तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की.

लगातार सड़क हादसे होने के बाद भी जिला प्रशासन और आरटीओ की आंखें बंद हैं. तेज रफ्तार का कहर लोगों पर पड़ रहा है. इसके बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है. आखिर ऐसे में तेज रफ्तार पर कब जिला प्रशासन शिकंजा कसेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details