प्रतापगढ़:जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जमात से जुड़े तीन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है.
प्रतापगढ़ में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 6 - कोरोना वायरस खबर
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार को तीन नए कोरोना के मरीज मिले. बता दें कि जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
प्रतापगढ़ में 3 नए मिले कोरोना के मरीज,ॉ
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा इलाके का है. कोरोना वायरस के तीन और मरीज पाए गए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली के जमात से लौट कर आए ये तीन जमातियों की जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
मस्जिद और मदरसे से 31 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने सभी जमातियों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी, जिनमें से 3 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सीएमओ ने इस जानकारी की पुष्टि की है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST