उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, तीन लोग घायल - तीन लोग घायल

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बाघराय कोतवाली में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
प्रतापगढ़ में मारपीट और फायरिंग में तीन लोग घायल.

By

Published : Feb 21, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: बाघराय कोतवाली के विश्वनाथ सिंह का पुरवा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान एक गुट को राइफल लेकर दूसरे गुट ने दौड़ा लिया. बीच बचाव को पहुंचे युवक को अचानक हुई फायरिंग में गोली लग गई. गम्भीर हालत में उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े गोलीबारी की सूचना पर भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुची सीओ सदर रुचि गुप्ता जांच में जुट गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

बाघराय के विश्वनाथ सिंह पुरवा में दो पक्षों में काफी समय से वर्चस्व को लेकर आपसी जंग चल रही है. मामला संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है. एक जमीन को लेकर कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने हुए हैं. मंदिर से दर्शन कर युवक वापस आ रहा थे, तभी उस पर हमला कर दिया गया और फायरिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान बीच बचाव करने आये दो लोग भी घायल हो गए.

घटना के बाद गांव में तनाव है. भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. हमलावर पक्ष के लोग अभी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की बात कही है.

ये भी पढ़ें:मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी घायल

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details