प्रतापगढ़: जिले में तबलीगी जमात से जुड़े तीन और लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. डेरवा इलाके में क्वारेंटाइन कराए गए तीन लोगों के पीड़ित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत बढ़ गई है. आनन फानन में जिला प्रशासन ने डेरवा बाजार समेत कई इलाकों को पूरी तरह सील करने का आदेश दे दिया है. डेरवा और अजीत नगर इलाके को मिलाकर 22 किमी दायरे को सील कर दिया गया है. साथ ही हर घर के एक एक सदस्य की थर्मल स्कीनिंग की जाएगी. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
जिले के रानीगंज इलाके के नसिंगगढ़ स्थित मस्जिद में मिले तबलीगी जमात से जुड़े तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तीनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए थे. पुलिस को खबर मिली थी कि 20 मार्च को डेरवा बाजार में भी 13 लोग आए हैं. सभी बाजार में एक सेठ के मेहमानखाने में रह रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ की. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था.
प्रतापगढ़: तीन और जमाती कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की कुल संख्या हुई 6 - coronavirus case in pratapgarh
प्रतापगढ़ जिले में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. डेरवा इलाके में क्वारेंटाइन कर रखे गए तीनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब उस इलाके में रहने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा.
तीन और जमाती कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 6
ऐसी जानकारी मिल रही है कि तीनों दुबई से मुम्बई आए थे. वहां से भिवंडी गए. फिर ट्रक से डेरवा बाजार आए और यहीं रुक गए. डेरवा बाजार और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है. एक-एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. किसी में भी लक्षण पाया गया तो जांच के लिए नमूना पीजीआई लखनऊ भेजा जाएगा.
- रूपेश कुमार, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST