प्रतापगढ़:जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार और साइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में साइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घायल लालगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज के रहने वाले हैं.
प्रतापगढ़: कार सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, तीन लोग घायल - साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कार और साइकिल की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
पत्नी के काम से युवक बाजार आया हुआ था. बाजार से सामान लेकर वह घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह धारूपुर गांव के पास पहुंचा समाने से आ रही कार ने साइकिल में टक्कर मार दी. इस टक्कर में साइकिल के साथ चल रहे दो और लोग भी घायल हो गए, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.