प्रतापगढ़:जिले में उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. मंगलवार की शाम तीनों ने दुकान से खरीदकर शराब पी थी. जिसके बाद रात में उनकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन इन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई. तीनों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है, और लगातार दुकानों पर भी दबिश दी जा रही है.
जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - poisonous liquor in pratapgarh
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत कटारिया गांव में शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत मामा की हुई मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.
मिलावटी शराब से हुई मौतों के बाद प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं, मौके पर डीएम डॉ. नितिन बंसल और एसपी आकाश तोमर भी पहुंचे. अभी तक प्रतापगढ़ में बात की जाए पिछले कुछ दिनों से तो एक दर्जन के आसपास लोगों की अवैध जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.
वहीं, एडिशनल एसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि कल देर शाम मिलावटी शराब पीने से दो भाइयों सहित, मामा की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब ठिकानों पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.