उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाठी डंडा और सरिया से पीटकर जमीन के विवाद में मारपीट तीन सगे भाई घायल - land dispute in Ghanapur Village

प्रतापगढ़ के घनापुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
जमीन के विवाद में मारपीट

By

Published : Jun 25, 2022, 10:31 PM IST

प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र घनापुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में तीन सगे भाई शामिल हैं.

बताया जाता है कि पड़ोसी दबंग एक युवक की जमीन पर कब्जा कर रहे थे. जब युवक ने विरोध किया तो दबंगों ने सरिया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घायलों को कंधई पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में दिन दहाड़े हत्या, संपत्ति विवाद में छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

रामपुर कापा गांव निवासी रामलाल और रमेश कुमार का जमीन का विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है. इसी बात को लेकर शनिवार शाम लगभग पौने चार बजे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि रमेश पक्ष के लोगों ने रामलाल पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इस घटना में वीर बहादुर (25), राम बहादुर (28) और रामलाल (38) पुत्र रामकृपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. एसओ कंधई त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details