उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः अवैध तमंचे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थिति संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

pratapgarh news
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 8:27 PM IST

प्रतापगढ़:संग्रामगढ़ कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

संग्रामगढ़ कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेकनामपुर के पास की है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर के एक अवैध देसी तमंचा मिला. इसके साथ ही अभियुक्त के पास से तीन जिंदा कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

वहीं गहनता से पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों का नाम रवि पासी, निवासी सैनिक कॉलोनी सुलेमसराय, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज का हैं. वहीं दूसरे आरोपी का नाम अरविंद भारती उर्फ नन्हकू निवासी ताड़ बाग सुलेमसराय, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज का है. तीसरा आरोपी अरविंद सिंह, निवासी नेकनामपुर, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारे पास से बरामद मोटर साइकिल को हम लोगों ने प्रयागराज और ऊंचाहार रायबरेली से चोरी किया है. यह तीनों अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन पर पहले ही मामले दर्ज हैं. अभियुक्त पर गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details