प्रतापगढ़ःअंतू कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
प्रतापगढ़ः अवैध तमंचे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थिति अंतू थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अंतू कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगापुत्री पुल के पास की है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर के दो अवैध देसी तमंचे मिले. इसके साथ ही अभियुक्त के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
वहीं गहनता से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम राजेश कुमार वर्मा पुत्र मल्हर वर्मा निवासी रसूलपुर गुलरहा, लाल बहादुर पुत्र राज नारायण वर्मा निवासी रसूलपुर गुलरहा थाना अंतू का है. वहीं तीसरा शेर बहादुर वर्मा पुत्र शिवबरन वर्मा निवासी रसूलपुर गुलरहा का रहने वाला है. यह तीनों अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन पर पहले ही मामले दर्ज हैं. अभियुक्त पर गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.