प्रतापगढ़ःजनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र की युवती को अगवा कर गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस टीम ने मांधाता ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कुंडा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके व वर्तमान अपना दल एस के नेता फहीम उर्फ पप्पू के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा जंगल के पास शुक्रवार की शाम आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया था. इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूचना के बाद रानीगंज थाना की पुलिस टीम और एसओजी की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- युवती को जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप, 3 गिरफ्तार
पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान मोबाइल में युवती का वीडियो भी बनाया था. इस शिकायत के बाद पुलिस ने फतनपुर थाने में वर्तमान में अपना दल एस पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य फहीम उर्फ पप्पू के बेटे तफसीर को मुख्य आरोपी बनाया था. इसके अलावा मांधाता के टिकुरिया पवारपुर गांव के रफीक, गोवर्धनपुर गांव के मोहम्मद शाहीद के खिलाफ सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी शिवम सरोज निवासी संसारपुर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- रायबरेली में 7वीं के छात्र के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, एबीवीपी ने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम