प्रतापगढ़ :पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों को डरा-धमका कर नामांकन वापस लेने का खेल शुरू हो चुका है, जिससे निर्विरोध चुनाव जीतने का खेल खेला जा सके.
प्रतापगढ़ में चल रहा डरा-धमका कर नामांकन वापस लेने का खेल - यूपी पंचायत चुनाव
प्रतापगढ़ के मान्धाता थाना क्षेत्र में प्रत्याशी को डरा-धमका कर नामांकन वापस लेने का मामला सामने आया है. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ऐसा ही एक मामला जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता थाना क्षेत्र स्थित शेखनपुर गांव में देखने को मिला है. यहां नामांकन दाखिल करने के बाद युवक के घर पहुंचकर पूर्व प्रधान और उनके साथियों ने धमकी दी है. मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आकाश तोमर ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-युवक ने पहले महिला को और फिर खुद को गोली मारकर किया सुसाइड