उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान - प्रतापगढ़ पुलिस

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित थाने पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तहरीर देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी
दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

By

Published : Jun 24, 2020, 4:44 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा. हालांकि पुलिस ने पीड़ित को बिना किसी को जांच के लिए भेजे बगैर वापस लौटा दिया. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि तहरीर देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जिले के संग्रामगढ़ थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर करहिया बाजार में तहसील-सरवन, रायबरेली के निवासी राजकुमार मौर्या की मोबाइल, लैपटॉप की दुकान है. सोमवार रात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सामान और कैश उड़ा दिए. सुबह जब राजकुमार को चोरी की सूचना मिली तो थाने पहुंचा. यहां पुलिस ने उसे बिना किसी को जांच के लिए भेजे बगैर वापस लौटा दिया.

बता दें कि इससे पहले भी गत महीने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनदास का पुरवा बावलिया बाजी हट निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव के घर में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग दो लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस के इस रवैये से चोरों के हौसले बढ़े हैं, जिसकी वजह से ठीक थाने के बगल की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि सुबह की घटना है, शाम 5 बज चुके हैं, लेकिन तहरीर देने के बावजूद महज थाने से 50 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर जांच के लिए पुलिस नहीं पहुंची. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तहरीर देने के बावजूद अभी तक पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न ही मौके का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: स्वास्थ्य विभाग को मिली 1000 बेड का टेंट अस्पताल बनाने की मंजूरी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details