उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली - prtapgarh news

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने रोहित नामक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. युवक बाइक से अपने घर जा रहा था तब ही बदमाशों ने युवक को रोकना चाहा लेकिन रोहित जब नहीं रुका तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. रोहित को आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को दौड़ा कर मारी गोली

By

Published : Mar 30, 2019, 4:53 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने रोहित नामक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालात नाजुक देखकर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.


शहर के केशवराय गांव के रहने वाले रोहित सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने रोहित को रुकने का इशारा किया और फिर अचानक से तमंचा निकाल लिया. तमंचा देख रोहित ने गाड़ी की स्पीड बढा कर भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो ने दौड़ा कर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करायागया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया.

वहीं इस मामले परपुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि वारदात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details