प्रतापगढ़: कोरोना वायरस के चलते जिले में चल रहे लॉकडाउन के दौरान आज कमिश्नर ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल सहित जिले में तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ कमिश्ननर ने बैठक भी की.
प्रतापगढ़: कमिश्ननर ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण - commissioner inspected the district hospital
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया. इसके मद्देनजर कमिश्नर ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
प्रतापगढ़ पहुंचे कमिश्नर.
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रतापगढ़.
कमिश्ननर प्रयागराज जोन ने बैठक में अधिकारियों को इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हिदायत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें. लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घर में अपने परिवार के साथ रहें, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी पर भारत विजय प्राप्त कर सकें.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST