प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने गांव के युवकों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पिटाई के बाद दबंगों ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत भी की. किशोरी इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसको फटकार कर भगा दिया. किशोरी न्याय के लिए कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है.
क्या है मामला
जिले के सांगीपुर थाना अंतर्गत एक गांव में चुनावी रंजिश को लेकर गांव के दबंग एक किशोरी को मारते-पीटते हैं और उसके सामने अश्लील हरकत करते हैं. वहीं दबंग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं कि पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा. इससे पूरा परिवार डरा सहमा है. वहीं कई दिनों से पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस डांट कर थाने से भगा देती है.