उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः क्वारंटाइन सेंटर से फरार टैक्सी चालक निकला कोरोना पॉजिटिव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, लेकिन इस युवक का कारनामा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, इस युवक का सैंपल चंंडीगढ़ में जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन यह युवक वहां से भाग निकला. वहीं पहले से तैयार पुलिस ने जिले में आते ही इसे दबोच लिया.

coronavirus
फरार टैक्सी चालक निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 6, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. यह युवक चंड़ीगढ़ में टैक्सी चलाता था. वहीं इस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था, लेकिन यह युवक वहां के क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकला और अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के लिए एक साथी के साथ बाइक से निकल पड़ा.

गांव पहुंचते ही पकड़ा गया युवक
चंडीगढ़ में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद युवक की तलाश की गई तो फरार पाया गया. इसके बाद वहां की पुलिस ने प्रतापगढ़ की पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी. वहीं सूचना के आधार पर पहले से सतर्क पुलिस ने युवक को गांव पहुंचते ही पकड़ लिया.

कोरोना संक्रमित को भेजा गया प्रयागराज
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. युवक उदयपुर थाना के पूरे नेवली गांव का रहने वाला है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रयागराज के कोविड-19 अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसके साथी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और साथी को सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6
अभी तक जिले में जितने भी कोरोना मरीज पाए गए हैं, सभी बाहर से ही आये हुए लोग थे. जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. इनमें से 6 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी तक किसी की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details