उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया दुखद - swami prasad maurya

संतकबीर नगर में सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट को एक निजी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि भले ही वह हमारे सांसद और विधायक क्यों न हो लेकिन उन्होंने अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार किया है. ऐसे में दोनों पर कठोर कार्रवाई होगी.

जानकारी देते स्वामी प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 8, 2019, 4:55 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ : कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संत कबीरनगर में सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अराजकता और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यह बयान कैबिनेट मंत्री ने एक निजी कार्यक्रम में कहा.

जानकारी देते स्वामी प्रसाद मौर्य

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भले ही वह हमारे सांसद और विधायक क्यों ना हो उन्होंने अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार किया है. यही कारण है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों को नोटिस दिया है. इसपर कठोर से कठोर कार्रवाई भी होगी.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में मोदी जी की और राज्य में योगी जी की सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 'सबका साथ सबका विकास' किया है. ऐसे में उन्हें यकीन है कि भाजपा 2014 का इतिहास फिर दोहराएगी. 2019 में फिर से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी की तारीफ में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि देश की जनता उनके साथ है क्योंकि आजादी के बाद मोदी जी पहले ऐसे नेता है जो जनता की कसौटी पर खरा उतरे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details