प्रतापगढ़ःजिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मौर्य बिरादरी के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मंच से सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरित मानस को लेकर वह अपने बयान पर कायम है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देकर भाजपा सरकार ने उनके साथ मजाक किया है. उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के आराध्य देव पर प्रहार नहीं किया है और न ही किसी धार्मिक पुस्तक पर अंगुली उठाई है. हमने तुलसीदास की लिखी रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को लेकर बात कही है.
यह बोले स्वामी प्रसाद मौर्य.
प्रतापगढ़ जिले के कालाकांकर ब्लाक के परियावां में आयोजित मौर्य वंश के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी पर अपनी ओर से सफाई दी. मंच से उन्होंने ने कहा कि कहा कि पहले के समय में कहा जाता था कि ढोल, गंवार, शुद्र, पशु और नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी.
वह बोले कि समाज के 80 प्रतिशत लोगों का वर्ण व्यवस्था के तहत शोषण किया जा रहा था. समय-समय पर इनको अपमानित भी किया जाता था, ऐसे वर्ग को अपमानित करने का अधिकार तुलसी और रावण को कैसे मिल गया. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग में कई जातियां आतीं हैं. कहा कि कुछ जाति विशेष के लोगों को लगातार अपमानित किया जाता रहा है. शूद्र समाज को नीच तक कहा गया. हमने कोई नई चीज नहीं कही नहीं कही है. न तो हमने किसी के आराध्य देव पर प्रहार किया है और न ही किसी धार्मिक पुस्तक पर अंगुली उठाई है. हमने तो तुलसीदास की लिखी रामचरितमानस की चौपाइयों के कुछ अंश को लेकर सवाल उठाया है.
वह बोले कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सब हैं आपस में भाई भाई. उन्होंने इसको अपनी संस्कृति बताया. कहा कि एक व्यक्ति विरोध रहा है कि जबकि सैकड़ों हजारों लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सच के साथ खड़ा हूं. सच विजयी होता है.
स्वामी प्रसाद मौर्य का किया समर्थन
स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके बृजेश प्रजापति ने विवादित बयान को लेकर उनका समर्थन किया है. वहीं, उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें झांसी का एक युवक उन्हें फोन करता है और खुद का नाम सुनील महाराज बताता है. इसके बाद वह युवक पूर्व विधायक को इस बयान के लिए खूब खरी-खोटी सुनाता है. इसका ऑडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः republic day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral