उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, अब नहीं चलेगा हिंदू-मुस्लिम का खेल, उपचुनाव में बीजेपी को मिला जवाब

प्रतापगढ़ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 में वह सपा गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 11, 2022, 10:22 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि अब हिंदू-मुस्लिम का खेल नहीं चलेगा. उपचुनाव में जनता ने करारा जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नहीं सुधरी तो 2024 तक अंत हो जाएगा. मौर्य ने कहा विपक्षी दलों को एकजुट कर 2024 में गठबंधन को मजबूत करेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए

उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. मैनपुरी की ऐतिहासिक जीत से इसकी शुरूआत हो गई है. भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये परिणाम सरकार के बुलडोजरराज, गुंडाराज व अराजकताराज के गाल पर चाटा है.वह बोले कि अब नही चलेगा भाजपा का 80 और 20 का नारा, जनता के मुद्दों पर ही राजनीति करनी होगी.

सामूहिक विवाह समारोह

स्वामी प्रसाद ने कहा कि 2024 में सपा गठबंधन सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर इतना मजबूत बनाने का कार्य करेंगे कि भाजपा का संपूर्ण सफाया हो जाए. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य प्रतापगढ़ के चिलबिला स्थिति एक रिजॉर्ट में मौर्य बन्धुत्व क्लब द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौक पर उन्होंने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें: सपा और खुद की हार के बाद स्वामी के तेवर पड़े नर्म, बोले नौसिखिया खिलाड़ी नहीं हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details