प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में संदिग्ध कोरोना संक्रमित परिवार मिला. जिला प्रशासन को दिल्ली से मिली सूचना में यह बताया गया था कि एक संदिग्ध परिवार ट्रेन में सफर कर रहा है. ये लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज के साथ रहे थे. यह परिवार बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कवारंटाइन कर दिया है. इनकी जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है.
प्रतापगढ़: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया संदिग्ध कोरोना संक्रमित परिवार, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट
एक युवक पत्नी और बच्चों को लेकर नोएडा से प्रतापगढ़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया था. इसकी सूचना जिला प्रशासन को पहले ही दी गई थी. जिस पर प्रशासन ने पूरे परिवार को बोगी से उतार कर उसे स्पेशल बस से आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया संदिग्ध कोरोना संक्रमित परिवार.
दरअसल, बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतापगढ़ आई. इस श्रमिक स्पेशल में एक कोरोना संदिग्ध परिवार के होने की प्रशासन को सूचना मिली थी. जिसे प्रशासन द्वारा सूचना के मुताबिक ट्रेन से उतारा गया. संदिग्ध के साथ पत्नी और 2 बच्चे भी थे. सभी को बस से प्रशासन ने आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST