प्रतापगढ़: जीआरपी को शनिवार शाम करीब 6:38 बजे सूचना मिली कि प्रतापगढ़ दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में किसी ने बैग में बम रख दिया है. खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. इस बात की सूचना आरपीएफ और रेलवे के अफसरों को भी दी गई.
सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु किया. एक-एक कर ट्रेन के सभी कोच खंगाले गए. करीब एक घंटे तक चेकिंग के एक बैग मिला जो लावारिस था. वह बैग कपड़े से भरा हुआ था.
इसे भी पढ़ेःचलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत