प्रतापगढ़: प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला को बाबागंज और कुंडा विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला प्रतापगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए. राजा भैया को भी इसी कड़ी में जोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि राजा भैया पर भी सरकार कार्रवाई कर रही है. अब तक प्रदेश में माफिया की 266 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला जिले के बाबागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने आये थे.
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने राजा भैया पर साधा निशाना
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने गुरुवार की शाम को कुंडा डाक बंगले में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के साथ ही राजा भैया पर भी निशाना साध दिया. मुख्तार, अतीक के साथ राजा भैया का नाम जोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से उनकी भी जांच कराई जा रही है. अगर कहीं किसी की संपत्ति पर कब्जा करने सहित गलत कार्य करने की जानकारी हुई, तो उनपर भी कार्रवाई होगी.