उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सब्जी का ठेला लेकर शहर में निकले सपा कार्यकर्ता, घर-घर जाकर मुफ्त में बांटी सब्जियां - samajwadi party up

लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सपा कार्यकर्ता सब्जी का ठेला लेकर निकले और घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त में सब्जियां बांटी.

etv bharat
ठेले से सब्जियां बांटे सपा कार्यकर्ता

By

Published : Apr 13, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरों में बंद है. ऐसे मेंजिले के सपा कार्यकर्ता शहर में सब्जी का ठेला लेकर निकले और घर-घर जाकर मुफ्त में सब्जियां बांटी. इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ता शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर गरीबों और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी सामान बांट रहे हैं.

लॉक डाउन की वजह से गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. रोजाना मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले गरीब इस लॉक डाउन में बेरोजगार हो गये हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए समाजिक संस्थाओं के साथ अन्य लोग भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने भी गरीब लोगों की मदद के लिए लोगों के घर-घर जाकर मुफ्त में सब्जियां बांटी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details