फर्रुखाबाद:जिले में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा और जुआ चल रहा है. जिसके देर रात को अचानक सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में सट्टा खेलते हुए कई युवक नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में खुलेआम जुआ खेलते आधा दर्जन लोग भी साफ नजर आ रहे हैं. जुआ खेलने का वीडियो आस-पास के लोगों ने इस बात से तंग होकर बनाया कि लगातार अराजकतत्व खुलेआम जुआ खेलते हैं. फिर आए दिन मोहल्ले के लोगों से विवाद होता है.
जानें पूरा मामला
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के अस्तबल तराई में एक अंजान युवक एक घर में आता है और वह पहले सट्टा खेल रहे युवकों की वीडियो बनाता है. इसके बाद वह खुद भी कुछ रुपयों का सट्टा लगाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के बाद एक दूसरा वीडियो जो इसी इलाके का होना बताया जा रहा है, जिसमें कुछ जुआरी दिनदहाड़े रोड के किनारे खुलेआम जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मोहल्ले के लोगों ने कई बार पुलिस से सट्टा और अवैध जुए के अड्डे की शिकायत की, लेकिन पुलिस का संरक्षण होने के चलते सट्टा माफिया समेत जुए के अड्डे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लिया है. एसपी ने बताया कि इस वीडियो की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सट्टा माफिया व जुआरिओं का वीडियो वायरल, एसपी ने की कार्रवाई की बात - फर्रुखाबाद में जुआरियों का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में कई युवक सट्टा खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं वहीं दूसरे वीडियो में लोग खुलेआम जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं. मामले में एसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
फर्रुखाबाद में सट्टाबाजी.