प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मंच से ब्राह्मणों को मारने का आह्वान करने वाले सपा नेता और वकील राजेंद्र यादव की कचहरी में वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वकीलों की पिटाई के बाद सपा नेता राजेंद्र यादव ने गलती मान ली. हालांकि ईटीवी भारत पिटाई के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सपा नेता राजेंद्र यादव की पिटाई का वीडियो वायरल. दरअसल, अर्जक संघ के 10वें जिला सम्मेलन में मंच से सपा नेता राजेंद्र यादव ने ब्राह्मणों को मारने का आह्वान किया था. इस दौरान मंच पर मुख्यातिथि के रूप में सपा के रानीगंज विधायक भी मौजूद थे.
समाजवादी नेता राजेंद्र यादव ने 11 सितंबर को रानीगंज विधानसभा के सराय सुल्तानी गांव के एक निजी स्कूल में अर्जक संघ के 10वें जिला सम्मेलन में मंच से भाषण देते हुए उपस्थित समुदाय का आह्वान किया था कि अगर हम सब एक हो जाए तो ब्राम्हणों को मारने का काम कर सकते है और समाज पर हुए जुल्म का बदला ले सकते हैं. इस भाषण के अंश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद परशुराम सेना के संस्थापक प्रदीप शुक्ल की तहरीर पर रानीगंज कोतवाली में 12 सितंबर को राजेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 352/22 पर आईपीसी की धारा 295A व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा भी मौजूद थे, इसके अलावा अर्जक संघ के प्रदेश व जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे.
राजेंद्र यादव शुक्रवार सुबह रानीगंज तहसील परिसर पहुंचे तो कुछ अधिवक्ता उन्हें बुलाकर उनकी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान भीड़ बढ़ने लगी तो राजेंद्र यादव ने माफी मांग ली. वह माफी मांगने के बाद खड़े ही थे कि कई अधिवक्ता उनसे मारपीट करने लगे। हालांकि कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद राजेंद्र यादव तहसील परिसर से चले गए.
इसे भी पढे़ं-बिजली के खंभे को लेकर सपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार