उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एसपी ने लॉकडाउन का लिया जायजा, बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार - coronavirus update uttar pradesh

प्रतापगढ़ में एसपी ने लॉकडाउन का जायजा लिया. उन्होंने सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए.

lockdown in pratapgarh
वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए

By

Published : Apr 29, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:एसपी अभिषेक सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी और सीओ सिटी अभय पांडेय के साथ लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान वाहनों की चेकिंग की गई. वाहन चालकों और अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को एसपी ने जमकर फटकार लगाई. वाहन चेकिंग के दौरान चालान भी काटे गए.

जिलाधिकारी डॉक्टर रूपेश कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी तो लोगों की बाजार में भारी भीड़ जमा होने लगी. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में जुट गया है.

प्रशासन लगातार वाहनों का पास बनाने में जुटा हुआ है, जिसके चलते पास धारकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी पास के चलते सड़कों पर बाइक और कारों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details