उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः सपा ने की प्रवासी श्रमिक के परिवार की मदद, चेन्नई से लौटते वक्त हुई थी मजदूर की मौत - मृतक प्रवासी के परिजन की मदद

लॉकडाउन के दौरान चेन्नई से प्रतापगढ़ में अपने घर लौटते समय एक प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो गई थी. गुरुवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से उसके परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. लेकिन इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

SP leader handing over check to deceased laborer's wife
मृतक मजदूर की पत्नी को चेक सौंपते सपा नेता

By

Published : Jun 12, 2020, 3:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया. इस दौरान चेन्नई से प्रतापगढ़ आने के दौरान एक श्रमिक मध्य प्रदेश में मौत गई थी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक मजदूर के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. गुरुवार को सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की. लेकिन इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा और जमकर उसकी धज्जियां उड़ाईं.

सपा जिलाध्यक्ष ने दी थी सूचना
मृतक हनुमान प्रसाद प्रजापति रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला था. लॉकडाउन के दौरान वह चेन्नई से घर अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी होने पर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने इसकी सूचना सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दी. जिसके बाद सपा ने मृतक मजदूर की पत्नी सीमा देवी को एक लाख रुपये की अर्थिक सहायता दी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details