उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार - प्रतापगढ़ की न्यूज हिंदी में

प्रतापगढ़ में सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव को मारमीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bahrat
प्रतापगढ़ में सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार

By

Published : May 4, 2023, 7:36 PM IST

प्रतापगढ़ः जनपद में नगर पालिका परिषद के लिए मतदान वाले दिन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रतापगढ़ पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी छविनाथ यादव ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से मुझे गिरफ्तार करना, मेरी नहीं कुंडा की आम जनमानस की भावनाओं को गिरफ्तार करना है. आप सभी क्रांतिकारी सिपाही थाना संग्रामगढ़ पहुंचे.''

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान मारपीट के मामले में छविनाथ यादव के खिलाफ संग्रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके खिलाफ छविनाथ ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने तीन मई को वारंट पर स्टे देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने सपा जिला अध्यक्ष पर दर्ज 44 मुकदमों को आधार मनाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

इसी मामले में संग्रामगढ़ पुलिस छविनाथ यादव की तलाश कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने सूचना पर सपा जिला अध्यक्ष को कुंडा में मनगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, टि्वटर, वाट्सएप पर पोस्ट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी. गिरफ्तार को लेकर संग्रामगढ़ एसओ धनंजय राय ने बताया कि इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान संग्रामगढ़ के अस्थवा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान इंदल सरोज, मनगढ़ निवासी दीपू सिंह व अन्य पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट के मामले में छविनाथ आरोपी पाए हैं. इस मामले में पुलिस ने घायल इंदल सरोज की तहरीर एससी एसटी व जानलेवा हमले समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details