प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली के अंतर्गत बाबूतारा गांव में बीते 20 सितंबर की रात को पुलिस दबिश के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी. कांग्रेस पार्टी के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार के घर लालगंज कोतवाली के बाबू तारा गांव पहुंचा. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस का कहना था कि दबिश के दौरान हार्ट अटैक से बुजुर्ग का मौत हुई. पुलिस ने कहा कि पुलिस को देखते ही बुजुर्ग भागने लगा, जिससे हार्टअटैक पड़ने से उसकी मौत हो गई, लेकिन परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत हुई है.
प्रतापगढ़: पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल - sp delegation reached pratapgarh
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बीते 20 सितंबर की रात पुलिस दबिश के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल लालगंज कोतवाली के बाबू तारा गांव पहुंचा.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बाबू तारा गांव पहुंचा था. इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया और शनिवार को वह बाबू तारा गांव में घटना की जांच करने पहुंचा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा और मृतक के पुत्र मोहम्मद रमजान ने आरोप लगाए कि पुलिस की पिटाई के दौरान लीवर फटने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है.
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो पुलिस के जूतों की चोट से बुजुर्ग का लीवर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने अच्छी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया, लेकिन हमारी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.