प्रतापगढ़:जिले की बाबागंज विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी ने दूसरी सीट के दबंग प्रत्याशी से अपनी जान का खतरा बताया है. सपा उम्मीदवार ने प्रयागराज में प्रेस कान्फ्रेंस करके पड़ोसी सीट के उम्मीदवार से जान को खतरा बताने के साथ ही पुलिस पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.
सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने दूसरे उम्मीदवार से बताया जान का खतरा - Kunda assembly seat
प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा सीट (Babaganj Assembly seat) से सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कुंडा विधानसभा के प्रत्याशी से जान के खतरे का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
![सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने दूसरे उम्मीदवार से बताया जान का खतरा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14638666-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
बाबागंज के सपा उम्मीदवार गिरीश पासी ने कहा 27 फरवरी को मतदान के दिन सपा के पोलिंग एजेंट के घर पर हमला कर,उसके घरवालों को मारा पीटा गया. जिसके बाद पोलिंग एजेंट की मां ने स्थानीय थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया. जिसको लेकर सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट(Kunda assembly seat) के उम्मीदवार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. सपा उम्मीदवार ने कुंडा के प्रत्याशी से अपनी जान का खतरा बताया है .कहा कि पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी जान का खतरा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप