उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने दूसरे उम्मीदवार से बताया जान का खतरा

By

Published : Mar 4, 2022, 9:02 PM IST

प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा सीट (Babaganj Assembly seat) से सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कुंडा विधानसभा के प्रत्याशी से जान के खतरे का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

etv bharat
सपा प्रत्याशी गिरीश पासी

प्रतापगढ़:जिले की बाबागंज विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी ने दूसरी सीट के दबंग प्रत्याशी से अपनी जान का खतरा बताया है. सपा उम्मीदवार ने प्रयागराज में प्रेस कान्फ्रेंस करके पड़ोसी सीट के उम्मीदवार से जान को खतरा बताने के साथ ही पुलिस पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.

सपा प्रत्याशी गिरीश पासी
बाबागंज विधानसभा क्षेत्र (Babaganj Assembly seat) के सपा प्रत्याशी गिरीश पासी (sp candidate girish pasi) ने कुंडा के दूसरे प्रत्याशी से अपनी जान का खतरा बताया है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ के जिला प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी का आरोप है कि मतदान के दिन पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. उनकी तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. जबकि कार्यकर्ताओं को पीटने वालों की तरफ से ही पीड़ितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सपा उम्मीदवार ने कहा कि वो आलाधिकारियों से संपर्क कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की मांग कर चुका हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते वो कोर्ट की मदद से केस दर्ज कर कार्यकर्ताओं को इंसाफ दिलवाएंगे.

यह भी पढ़ें:टीआरएस नेता ने सपा का किया समर्थन, कहा- अखिलेश यादव जैसा नेता ही कर सकता है वाराणसी का विकास




बाबागंज के सपा उम्मीदवार गिरीश पासी ने कहा 27 फरवरी को मतदान के दिन सपा के पोलिंग एजेंट के घर पर हमला कर,उसके घरवालों को मारा पीटा गया. जिसके बाद पोलिंग एजेंट की मां ने स्थानीय थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया. जिसको लेकर सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट(Kunda assembly seat) के उम्मीदवार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. सपा उम्मीदवार ने कुंडा के प्रत्याशी से अपनी जान का खतरा बताया है .कहा कि पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी जान का खतरा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details